दूजे ही पल में खफा हो जाते हैं
खट्टी मीठी नोक झोंक से
हम एक दूजे का दिल बहलाते हैं
क्या इसी का नाम प्यार है ?
उनके साथ ये दुनिया भरी सी लगती है
उनके बिना अजीब सा सूनापन है
दूर सही उनका साथ मुझे महसूस होता है
बात न होने से विराना है
क्या इसी का नाम प्यार है ?
पल पल मुझे वो है सताते
मुझे ही याद करते हैं वो हर पल
फिर भी है क्यूँ इतना इतराते
कभी ख़ुशी तो कभी ग़म है
क्या इसी का नाम प्यार है ?
प्यार हम दोनों एक दूजे से करते हैं
लड़ाई के मामले में भी आगे हैं रहते
प्यार भी है लड़ाई भी है
नजदीकियां भी है तन्हाई भी है
क्या इसी का नाम प्यार है ?
एक दूजे के बिना एक पल भी न रह पाते हैं
फिर भी लड़ने के बाद दोनों है इतराते
एक दूजे की गलती माफ़ करना है हमने सीखा
हाँ ......हाँ ..........इसीका नाम प्यार है ..................
No comments:
Post a Comment